कानपुर की टीम ने नेपाल को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया

राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल मैत्री प्रतियोगिता तमकुही राज कुशीनगर

राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल मैत्री प्रतियोगिता

garun news : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इंटरमिडीएट कालेज के क्रीड़ांगन में चल रहे 31़वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही ऑल इंडिया मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को एफसी कानपुर ने बुटमवल नेपाल 3-0 से हराकर फाईनल में प्रवेश कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि ग्रापए तमकुहीराज के तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें :parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

फोटो कैप्शन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र संघ के तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे

प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मुकाबले खेले गए। सबसे पहले एफसी कानपुर व बुटवल नेपाल के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। खेल 17वे मिनट में कानपुर के जर्सी न0 17 अंजेश के बेहतरीन गोल के बदौलत टीम का स्कोर 1-0 हो गया। नेपाल की टीम स्कोर बराबर करने के लिए लगातार प्रयास करती रही।

खेल के अंतिम क्षणों में कानपुर के जर्सी न0 19 व 11 ने लगातार दो गोल कर टीम को 3-0 जीत दिला दिया। दूसरा मुकाबला पीपीगंज एवं स्पोर्ट क्लब बनारस के बीच हुआ। जिसमे पीपीगंज ने बनारस को 5-2 से हरा दिया।

बतौर मुख्यातिथि पुनीत राय कारपोरेट क्षेत्र भारत सरकार के सलाहकार एवं नवरंग सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत मथौली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान ग्रापए मंडल मंत्री अजय कुमार सिंह, तहसील महामंत्री अंजनी सिंह, पुनीत राय, अभिषेक आनंद पाठक, आलोक मिश्रा, सत्यप्रकाश गुप्ता, जाबिर अली, भीम गुप्ता, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhojpuri song: पवन सिंह और कल्पना का आरा के ओठलाली गाने में यूट्यूब पर किया बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version