पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बार और बेंच समन्वय के साथ ही मीडिया की उपयोगिता आवश्यक- एसडीएम
Garun news : कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर।जनपद के तमकुही राज तहसील में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के द्वारा ऋषभ देवराज पुंडीर को उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद के तहसीलों में स्थानांतरण के क्रम में खड्डा तहसील के उप जिलाधिकारी रहे ऋषभ देवराज पुंडीर को तमकुही राज तहसील के उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Mukesh Khanna का करियर क्या Amitabh Bachchan के कारण से बर्बाद हुआ

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उप जिला अधिकारी के द्वारा तहसील क्षेत्र के मीडिया बंधुओं की एक बैठक मंगलवार के दिन आहूत की गयी। जिसमें तहसील क्षेत्र के प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ने मीडिया को अवगत कराया और बताया कि मैं मूल रूप से हापुड़ जनपद का रहने वाला हूं तथा अभी तक हमने तीन जिलों में सेवा दे चुका हूं तथा कुशीनगर जनपद में इसके पहले खड्डा तहसील में उप जिला अधिकारी के पद पर कार्य कर चुका हूं। पीड़ितों को तत्वरित न्याय दिलाने के लिए बेंच और बार के समन्वय के साथ-साथ मीडिया से अपने तालमेल अच्छे बनाए रखते हैं ताकि यथा संभव पीड़ितों की मदद ली जा सके।
आगे उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा ही हमें ज्यादातर उन समस्याओं को जानने का मौका मिलता है जो लोग अति कमजोर वर्ग से आते हैं और उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते हैं या तहसील तक नहीं पहुंच पाते हैं। उनकी खबरें मीडिया के माध्यम से हम लोगों के संज्ञान में आता है और मैं कोशिश करता हूं कि हम उन असहाय कमजोर गरीब पीड़ित को उचित न्याय दे सकूं ,जो मेरे प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है।
बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, अखिलेश राय, अहमद हुसैन, राजकुमार चौबे, दीपक कुमार पांडे, धनेश्वर पांडेय राजकुमार राय, आशुतोष पांडेय मनीष तिवारी,संजय श्रीवास्तव, शैलेश बंटी ,जगदंबा राय, जितेंद्र भारती,रविंद्र तिवारी, राजेश दुबे, रवीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज