Kushinagar उचित न्याय मिलने पर भावुक हो गई पीड़िता उपजिलाधिकारी से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया

  • उपजिलाधिकारी तमकुही राज विकाशचंद के द्वारा  मामले में न्याय प्रिय फैसला की क्षेत्र में हो रही प्रसंशा 

garun news :अहमद हुसैन,तमकुही राज,कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना बिशनपुरा अंतर्गत गांव चाफ़ की रहने वाली वंदना मिश्रा पत्नी स्वर्गीय अनिल मिश्रा जिनके पति का मृत्यु आज से लगभग 28 वर्ष पहले हो चुका है । ज़मीनी विवाद में इनके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था।

जिसका मुकदमा जिलाधिकारी कुशीनगर के यहां चल रहा हैं ।जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तमकुही राज विकाशचंद के द्वारा उस मामले में न्याय प्रिय फैसला दिया गया, तथा महिला को पुनःउसके पति के घर में रखवाया गया। जिसे पीड़िता खुशी से काफी भावुक हो गई और खुशी के मारे उपजिलाधिकारी के सामने ही रोने लगी, उप जिला अधिकारी को ढेर सारा आशीर्वाद बधाइयां देने लगी।

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan क्यों खाना खाते टाइम उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं मुंह

आपको बता दे की पीड़िता वंदना मिश्रा का शादी 1992 में अनिल मिश्रा ग्राम सभा चाफ़ थाना बिशनपुरा जिला कुशीनगर के साथ हुई थी ।अनिल मिश्रा चार भाई है, जिनमें सबसे बड़े भाई शैलेश मिश्रा तथा उनसे छोटे दो भाई प्रेमचंद मिश्रा तथा ओमप्रकाश मिश्रा हैं ।

पीड़िता के द्वारा बताया गया कि हमारे पति की मृत्यु 1997 में हो गई, उस समय हम तीन बच्चों की मां थी। दो बेटी और एक बेटा था.घर गृहस्थी जैसे तैसे करके चल ही रहा था कि 2014 के आसपास हमारे ससुर मधुसूदन मिश्रा का भी मृत्यु हो गया।

उसके बाद से हमारे जेठ और देवर के द्वारा एक फर्जी वसीयत बनवाकर सारी संपत्ति अपने नाम करवा लिया गया और हमें मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया।जिसका मुकदमा जिलाधिकारी कुशीनगर के यहां लंबित है।

उक्त मुकदमे के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा उपजिलाधिकारी तमकुही राज को आदेशित किया गया, जिसके सापेक्ष उप जिलाधिकारी ने न्याय प्रिय कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला को उसके पति के घर में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें : विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा ICC चेयरमैन बनने के बाद जय साह ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version