Kushinager news राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया मैत्रेय फुटबॉल प्रतियोगिता का रहा दूसरा दिन बड़ा ही रोचक

  • यूपी 11 ने कोलकाता को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश 
  • राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया मैत्रेय फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अरुण कुमार गुप्त अपर नगर आयुक्त लखनऊ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

garun news : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज में आयोजित राजा इंद्रजीत प्रतापशाही 31वीं आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक बेहद रोमांचक मुकाबले में यूपी एलेवन ने कोलकाता को 1-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें :Bhojpuri song: पवन सिंह और कल्पना का आरा के ओठलाली गाने में यूट्यूब पर किया बवाल

मैच के बतौर मुख्य अतिथि अरुण कुमार गुप्त अपर नगर आयुक्त लखनऊ ने फीता काट कर खेल की शुरुआत किया।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें जीत की शुभ कामनाएं दी।

अगला मैच सोमवार को एफ सी कानपुर बनाम एफ सी बहराइच के बीच मुकाबला होगा।

रविवार को फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मुकाबला रेलवे सी टी एथलेटिक क्लब कोलकाता बनाम यूपी इलेवन उतर प्रदेश के बीच खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों ही टीमें बेहद जुझारू खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर जवाबी हमले शुरू कर दिए खेल को पच्चीसवें मिनट में यूपी इलेवन के जर्सी 9 ने शानदार गोल मारकर टीम को 1- 0 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद कोलकाता को फ्री किक मारने का मौका मिला। लेकिन टीम इस सुनहरे मौके को भुना नहीं सकी।

इस दौरान सचिव भीम गुप्ता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय गुप्ता, प्रेम तिवारी,पी एन पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,चेयर मैन सेवरही त्रिभुवन जायसवाल, रविन्द्र तिवारी,छात्र नेता अनुज सिंह,संजय शाह, डा,मुन्ना गुप्ता,सुग्रीव गुप्ता,हिम्मत सिंह,नियाज़ खा, रिशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :Kushinagar: नेपाल की टीम ने कोलकाता को हराकर राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया

One thought on “Kushinager news राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया मैत्रेय फुटबॉल प्रतियोगिता का रहा दूसरा दिन बड़ा ही रोचक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version