Kushinagar: अल्प बचत अभभिकर्ताओ को किया गया प्रशिक्षित तथा संगठन के के द्वारा किया गया सम्मानित

Garun News: कृष्णा यादव, तमकुहीराज,कुशीनगर।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के तत्वावधान में शीव पार्वती मन्दिर के परिसर में संगठन की मजबुती एवं अभिकर्ताओ की समस्या को लेकर दुदही के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के अध्यक्षता में एक बृहद बैठक सम्पन्न हुआ जिसका सफ़ल संचालन महामंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया।

बैठक दौरान मुख्य अतिथि प्रान्तिय महामंत्री हरे राम गुप्ता ने स्थानीय सभी अभिकर्ताओ की समस्याओ को सुन तत्काल निदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला संरक्षक प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशीं ने वित मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लाईसेंस लेकर कार्य करने वाले महिला,पुरुष अभिकर्ता साथियों का लाईसेंस प्राप्त करने कि प्रक्रिया से लेकर फिल्ड व्यवसाय,एस लास 5 कार्ड,लाट बनाना व जमा करना,खाता खोलने, भुगतान,लोन,निवेसित धन स्थानांतरण,मृत्यु दावा,इनकम टैक्स रिटर्न,खाता स्थानांतरण,नामनी परिवर्तन,अभिकर्ताओं के अधिकार एवं कर्तव्य के साथ साथ संगठन के प्रति समर्पण का भाव,उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखते हुए इमानदारी व निष्ठा से कार्य करने, व्यवसाय बढ़ाये जाने के तरिके पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया।

यह भी पढ़ें:Bhojpuri video: अरविंद अकेला कल्लू ने बनाया मेघा और अमरपाली साथ रोमांटिक अंदाज आप ही देखिए एक झलक 

प्रान्तिय उपाध्यक्ष नन्दलाल जायसवाल,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,जिला महामंत्री राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष लल्लन कुमार ने अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीवन में आने वाली कठिनाईया एवं उसके समाधान के साथ साथ अपने व्यवसाय से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी रखने,सावधानी पूर्वक कार्य करने,परिस्थितियों से मुकाबला करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह दी।

उक्त बैठक मे परशुराम मद्धेशिया,अशोक गुप्ता,विशाल गुप्ता, पिन्टू गुप्ता,दिलिप गुप्ता, रामनरेश यादव,रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता,अनिल कुमार भारती,शनिदेव जायसवाल,अरूण अग्रवाल,राकेश गुप्ता,श्री राम अग्रवाल,माया नन्द गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,अशोक गोयल, नरेंद्र गोयल,उपेन्द्र यादव,श्रीमती सविता डालमिया,आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में दुदही अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने प्रदेश व जिला कमेटी के पदाधिकारीगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri song: खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग रिलीज होते ही मचाया धमाका हो रहा वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version