नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बालाजी मंदिर में माथा टेकर लिया आशीर्वाद पुजारी को किया अस्वस्थ जल्द होगा मंदिर का विकास
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 यशोधरा नगर मैं स्थित पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर की स्थापना विगत वर्षों की गई है बाद में यहां पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण सीता जी का बगल में मंदिर स्थापित है मंदिर के सामने सदियों से यहां पीपल का वृक्ष विशाल कायाकल्प के रूप में अपनी छाया फैला रही है जिसके छांव में दोनों मंदिरों के बगल में माता दुर्गा जी की मंदिर स्थित है जहां पर गांव के लोग महिलाएं पुरुष चैत रामनवमी में पूजा पाठ एवं कढ़ाई चढ़कर विद्यमान देवी को प्रसाद भोग लगाकर घरों में बांट करके खुशी-खुशी रामनवमी का त्यौहार मनाते आ रहे हैं मंगलवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने विघ्न बाधा काटकर दिल्ली से अपने पत्नी का इलाज करा कर सकुशल लौटकर बालाजी के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर यहां उपस्थित पुजारी के रूप में ग्रामीण रामनरेश गुप्ता ने मंदिर के प्रांगण का जीर्णोद्धार कराने की मांग की यहां मंदिर के नाम से अभिलेख खतौनी में भूमि राजस्व खाता में दर्ज है जिसकी आज तक पैमाइश नहीं हुई ।
यह भी पढ़ें: विधायक और भाजपा नेता में विवाद तमकुही राज में राजनीति का दुःखद अध्याय की शुरुआत
ग्रामीणों की मांग रही है कि इस भूमि की पैमाइश कराकर मंदिर की चारों तरफ सीमांकन कर इसकी चाहरदिवारी बनवाई जाय व फर्श की इंटरलॉकिंग इत्त्यादि की व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा कराने की नगर पंचायत अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी है जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अस्वस्थ किया है कि इसका प्रस्ताव बोर्ड में रखते हुए इस कार्य को नगर पंचायत के द्वारा कराया जाएगा साथ ही बालाजी के इस स्थान को भव्य और दिव्य रूप प्रदान करते हुए इसके विकास में सहयोग प्रदान किया जाएगा। यहां प्रत्येक मंगलवार को सायंकाल ग्रामीण भक्तजन मुख्य रूप से अशोक सिंह पटेल रवि सिंह पटेल अ़वलेश सिंह पटेल संजय यादव भोला सिंह पटेल दयाशंकर सिंह पटेल सत्यम यादव राधा सिंह पटेल संतोष सिंह पटेल इतिहास ग्रामीण युवक मिलकर भजन कीर्तन कर हनुमत कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजणसेवी व पत्रकार डॉ मोहन तिवारी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया सम्मानित