व्यापारियो ने दिल्ली तक ट्रेन चलाने,कस्बे के बाहर शराब कि दुकान करने व चीनी मिल गेदा खेली मैदान पुराने स्थिति मे बहाल करने कि माँग किया
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज,कुशीनगर। उप नगर सेवरही में स्थानीय विधायक डा0असीम कुमार राय ने व्यापारियों संग की बैठक,व्यापारीयो की समस्याओं से हुए अवगत,शीघ्र समाधान का दिया भरोसा।विधायक ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर में बाहरी ग्राहकों का आना कम होता जा रहा है जब तक ब्यायारी अपने दुकान पर गाड़ी खड़ी कर सामान खरीदारी की सुविधा नहीं देंगे हमारा व्यवसाय नही चलेगा हम सभी व्यापारियों को स्वत: पहल करते हुए ग्राहक के सुविधाओं का ध्यान देना होगा नाली के अन्दर ही दुकान लगावे,सड़क का न तो अतिक्रमण करें न करने दें।जहां भी व्यापारीयों ने ग्राहके के सुख सुविधा कि ध्यान रखा है वहां ग्राहकों की भीड़ देखते बन रही है ऐसा हम भी कर सक्ते है।मिल कर प्रयास करना होगा एवं नगर को स्वच्छ रखने की बात कही।
व्यापारीयों संग बैठक कर विधायक डा0असीम कुमार राय ने उनकी समस्या सुन शीघ्र निराकरण का भरोसा देते हुए कहा कि हम अपनी मूल भूत समस्या को लेकर दशकों से संघर्ष करते आ रहे थे उन सभी असम्भव कार्यों को भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकार ने विगत आठ वर्षों में कर के दिखा दिया है।इस क्षेत्र की 80 प्रतिशत समस्याओं का स्थाई समाधान हो चुका है शेष बचे कार्य भी शीघ्र पुरे हो जायेंगे उस दिशा में भी प्रयास जारी हैं।पार्टी में विश्वास और का सहयोग का परिणाम है कि निरन्तर राष्ट्र हित में हमारी सरकार फैसले ले रही है।भारत का मान सम्मान बढ़े हर भारतीय तक सभी सुविधाएं पहुंचे,एकता अखंडता बनी रहे,हमारा व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करें,भय व भ्रष्टाचार मुक्त माहौल मिले हम काम कर रहे हैं।
व्यापारीयों ने दिल्ली तक यात्रा के लिए ट्रेन,नगर में जाम से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था,रेलवे स्टेशन पर बने सुलभ शौचालय को शीघ्र चालू कराने,शराब की दुकानों को शहर के बाहर स्थान देने,शहर के अन्दर छोटे बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था,चीनी मिल ग्राउण्ड बीच स्थित गेन्दा खेली मैदान को पुराने स्थिति में बहाल कराने,विधुत व निर्माण कार्य को गति देने,शहर के सभी बाईपास मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने,नगर बीच आधार कार्ड सुधार केन्द्र स्थापित कराने,परिवार रजिस्टर की नकल लेने की प्रक्रिया को सरल व सहज बनाने के साथ साथ अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की।
बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल,व्यापारी नेता विजय कुमार देवड़ा,भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश व्याहुत,ई०अजय गुप्ता, छोटेलाल वर्मा,पप्पू जायसवाल,शुकदेव रौनियार,विजय कुमार तुलस्यान, पूर्व सभासद राजेन्द्र प्रसाद सोखा, शैलेन्द्र मद्देशिया,
प्रमोद कुमार तुलस्यान,रवि तुलस्यान,सभासद बैजनाथ वर्मा,पूर्व सभासद अशोक जायसवाल,सत्य प्रकाश जायसवाल,जगदीश जायसवाल,आलोक शाही, धर्मनाथ चौरसिया,अरुण गुप्ता उर्फ पिन्टु,रवि राय आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: मंदिरो मे भक्तो कि रही भारी भीङ,हवन के बाद कुँआरी कन्याओ का हुआ पूजन