तमकुही राज तहसील समाधान दिवस का आयोजन 41 में 5 मामले निस्तारित एसडीम, तहसीलदार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी जनता की समस्या तथा किया निस्तारण

तमकुही राज एसडीम, तहसीलदार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी जनता की समस्या तथा किया निस्तारण

एसडीम, तहसीलदार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी जनता की समस्या तथा किया निस्तारण

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार के दिन तहसील समाधान दिवस का आयोजन एसडीम ऋषभदेव राज पुंडीर पुलिस क्षेत्राधिकार अमित सक्सेना तथा तहसीलदार तमकुही राज शशिकांत प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। दूर दराज से आए हुए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को एक-एक करके अधिकारियों के समक्ष रखा तथा समस्या के निदान के लिए गुहार लगायी। तहसील समाधान दिवस में कल 41 मामले आए जिसमें राजस्व विभाग के 5 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। राजस्व 17, पुलिस 9, विकास 3 अन्य विभाग से संबंधित 12 मामले समाधान दिवस में आए जिसमें अधिकारियों द्वारा मौके पर राजस्व विभाग के 5 मामले निस्तारित किए गए शेष 36 मामले संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर समय अवधि अंदर निस्तारित करने की एसडीएम तमकुही राज ने निर्देश दिया। इस अवसर पर मैप तहसीलदार कुंदन वर्मा वीडियो तमकुही राज सेवरही सीडीपीओ तमकुही सहित सभी थाना अध्यक्ष व राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: विधायक व्यापारियो कि समस्या से हुए अवगत,दिया समाधान का आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version