विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज के प्रबंधक के द्वारा यशस्वी छात्र-छात्राओं को पुष्कृत कर छात्रों में प्रतिस्पर्धा और हौसला बढ़ाया गया
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के द्वारा आयोजित हीरक जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन में बिगत 26 जनवरी के दिन विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुहीराज की छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने एवं मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय के द्वारा मंगलवार के दिन छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट व कॉलेज बैग देकर पुरस्कार किया गया। यह एक प्रोत्साहन के रूप में दिया गया पर सभी छात्र-छात्राओं के हौसला बुलंद हुआ तथा प्रति स्पर्धा एवं लगन मेहनत करने का अवसर प्रदान हुआ। पारितोषिक पाकर महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सुखद अनुभूति का एहसास किया है।
यह भी पढ़ें: विधायक और भाजपा नेता में विवाद तमकुही राज में राजनीति का दुःखद अध्याय की शुरुआत