पुलिस एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने की सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

पुलिस एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने की सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

तस्करी और वांछितों पर रखी जा रही है पैनी नज़र

कृष्णा यादवतमकुही राज कुशीनगर।
महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर पुलिस एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ फोर्स के साथ जॉइंट फुट पेट्रोलिंग किया गया। एसएसबी पथलाहवा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार एवं पुलिस चौकी प्रभारी बहुआर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जॉइंट पेट्रोलिंग के माध्यम सीमा पर होने वाली तस्करी सहित गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। जैसे मानव तस्करी, खाद्य-पदार्थ, वन संपदा, नारकोटिक्स जैसे गैरकानूनी समेत देश विरोधी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: तमकुही राज सलेमगढ़ दर्जी टोला एसडीम की शादी में लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय

बतादें की भारत नेपाल खुली सीमा होने के नाते दोनो देशों के सुरक्षाकर्मियों ने सीमा की सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। दिन बुधवार को हुए जॉइंट फुट पेट्रोलिंग एसएसबी समवाय पथलाहवा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी रविंद्र चंदन नाथ, आरक्षी कुंदन कुमार, आरक्षी सोमारिया क्रिकेटा, आरक्षी एम0 शिव, आरक्षी अनिल कुमार,बहुआर पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह,कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मनरेगा सोशल ऑडिट में नियुक्ति पर पुराने बीआरपी की ज्यादा से ज्यादा चयन पर अभ्यर्थियों ने उठाया सवाल तथा किया पुनः चयन की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version