प्रशस्ति पत्र और मेडल पाकर खिले छात्रों के चेहरे कड़ी मेहनत से शिक्षक संवार रहे बच्चो का भविष्य—–मायाशंकर निर्गुणायत

प्रशस्ति पत्र और मेडल पाकर खिले छात्रों के चेहरे कड़ी मेहनत से शिक्षक संवार रहे बच्चो का भविष्य-----मायाशंकर निर्गुणायत

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज कुशीनगर।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक कड़ी मेहनत से बच्चो का भविष्य संवार रहे हैं। यहां संसाधनों की कोई कमी नहीं है। तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकारी विद्यालयों के छात्र सफल हुए हैं,जो परिवर्तन की गवाही दे रहे हैं। उक्त बातें मुख्य अतिथि व समाजसेवी मायाशंकर निर्गुणायत ने प्राथमिक विद्यालय बनिया टोला, रामकरन पट्टी में आयोजित मेघावी छात्र सम्मान व विदाई समारोह कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रा• शि• संघ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज जो बच्चे सम्मानित हो रहे हैं,इन्हीं में से कोई कुशल प्रशासक, डॉक्टर , इंजीनियर होगा। जरूरत है तो इनके सपनों को पंख देने की,जो हमारे शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। यहां मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अभिभावक समूह की ओर से ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गोंड एवं सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी सम्मानित किए गए।

यह भी पढ़ें: दुर्गा रामनवमी को लेकर लोगों में संशय का माहौल 5 अप्रैल तथा 6 अप्रैल 2025 को 2 दिन मनाई जा रही है रामनवमी

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कुमारी अंशिका , बेबी द्वारा अतिथियों के स्वागत गीत से हुई। छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों को उपस्थित सभी ने सराहा। कक्षा 5 उत्तीर्ण किए सीनियर छात्रों को विदाई देते हुए जूनियर छात्र गमगीन दिखे। यहां व्यास कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा , शर्मा शाह, प्रेम शाह, विशाल कुमार, अवधेश कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, विष्णु प्रताप, हसनैन , शाकिर अली, मुन्ना साह, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा व संचालन प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें: उपासना एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा उगते सूर्य को अर्ध्य देकर तमकुही राज में उत्साह पूर्वक मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version