अभिषेक सिंह बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गोरखपुर महानगर अध्यक्ष युवा

  • मासिक बैठक में नशा मुक्ति केंद्र के दुर्गेश सिंह ‘चंचल’ को किया गया सम्मानित

garunnews : दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक शनिवार को नशा मुक्ति केंद्र के संचालक दुर्गेश सिंह ‘चंचल’ के बिलंदपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें अभिषेक सिंह को महानगर अध्यक्ष युवा मनोनीत किया गया तथा युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र चलाकर समाज हित में अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :अलविदा वर्ष 2024 मे तमकुही राज ने कुछ खोया और कुछ पाया नववर्ष स्वागत की तैयारी

बैठक में अपने संबोधन में वक्ताओं ने दुर्गेश सिंह चंचल द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से समाज हित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अभिषेक सिंह के महानगर अध्यक्ष युवा बनाए जाने से संगठन की गोरखपुर में युवा टीम मजबूत होगी। प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह ने कहा कि दुर्गेश सिंह चंचल जो कार्य कर रहे उससे समस्त क्षत्रिय समाज को उन पर गर्व है।

जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाना आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। हमारा युवा जब तक नशे से दूर नहीं होगा हमारे देश की तरक्की संभव नहीं है। बैठक के दौरान राष्ट्रीय, प्रदेश तथा जिला कार्यकारिणी के दर्जनों पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :अलविदा वर्ष 2024 मे तमकुही राज ने कुछ खोया और कुछ पाया नववर्ष स्वागत की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version