अम्बेडकर नगर में मुसहर बिरादरी के सम्मानित लोगों को शासन द्वारा उपजिलाधिकारी तमकुहीराज की उपस्थित में कंबल वितरण किया गया

  • कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि तमकुहीराज के लोकप्रिय विधायक असीम राय रहे।

garunnews: अखिलेश कुमार द्विवेदी, कुशीनगर।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामायण कुशवाहा,भाजपा युवा नेता निलय सिंह,आलोक शाही,सौरभ राय,अनिरुद्ध साह,अंकित रावत,राजकुमार भारती आदि रहे।

यह भी पढ़ें :Year Ender 2024 : आलिया का जलवा हों रहा है फीका बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हो रहा है बुरा हाल

इस कार्यक्रम में करीब 90 व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया।

अपने संबोधन में विधायक तमकुही राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जिसे समाज के अंतिम पावदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता है। हमारे नेता प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने अपना पूरा जीवन जनता के हित में लगा दिया है।उनके लिए जनता ही परिवार है।

विधायक ने कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया है जितने वोट से मुझे जिताया है उसका मूल्य तो कभी चुका नहीं पाऊंगा परन्तु आपको मैं कभी निराश नहीं करूंगा। एक व्यक्ति भी भूल बस यदि छूट गया होगा,यदि उन्हें कंबल प्राप्त नहीं हुआ होगा तो मैं उनकी चिंता करूंगा और कंबल वितरण के लिए दोबारा आऊंगा।आपके हर कार्य के लिए मैं हर प्रकार से आपके लिए उपस्थित रहूंगा।

यह भी पढ़ें :अलविदा वर्ष 2024 मे तमकुही राज ने कुछ खोया और कुछ पाया नववर्ष स्वागत की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version