- जाली नोट प्रकरण में तमकुही राज 2024 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को बदनाम कर दिया जिससे तमकुहीराज वासी शर्मसार हुए
- तमकुही राज में 2024 वर्ष में युवा प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद रहा आकर्षण का बिंदु
- पुलिस उपलब्धियां के लिए हुई पीसी बैठक परंतु पुलिस प्रशासन तथा पत्रकारों के बीच कभी नहीं हुई प्रेस वार्ता
garunnews : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुही राज क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 को अलविदा करते हुए अपनों ने अपनों को खोया सड़क हादसा यातायात दुर्व्यवस्था के कारण घटी, जिम्मेदार जिम्मेदारियां से अभिज्ञ रहे। जनपद के उप संभागीय परिवहन विभाग की अदूरदर्शिता के कारण तमकुही राज में जाम लगने की समस्या का निवारण नहीं हो सका जिसके कारण सड़क पर हादसा का खेल जारी रहा।
यह भी पढ़ें :Year Ender 2024 : आलिया का जलवा हों रहा है फीका बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हो रहा है बुरा हाल
तमकुही राज नगर पंचायत को शासन से मिला अंत्येष्टि स्थल निर्माण, पशु गौशाला नया थाना भवन परंतु कृषि रक्षा इकाई भवन पशु अस्पताल भवन की जर्जर अवस्था की तरफ शासन ने नहीं दिया ध्यान, प्राथमिक विद्यालयों की जर्जर भवनों को सस्ते दामों पर नीलामी करके भूमिदोज कराया गया।
वही पठन-पाठन के लिए बने नए भवन बरसात में टपक रहा है पानी टपकने के कारण छात्रों को बैठने की अव्यवस्था बरसात के दिनों में देखने को मिल रही है। जल जमाव की समस्या से जूझता रहा तमकुही राज। राजस्व कर्मियों के लिए बनाए गए। भवन की जर्जर व्यवस्था नहीं सुधारी गई कभी भी गिर सकते हैं भवन हो सकता है जान माल का खतरा।
तमकुही राज को मिला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किसानों की सड़क में निकल गई आवासीय/ कृषि भूमि किसान मुआजे के लिए परेशान किसानों को करना पड़ा। तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन। नगर पंचायत पर चक्कर लगाते रहे वृद्धा विधवा पेंशन के लिए लाभार्थी आवास आवंटन में भी हुआ बहुत बड़ा खेल आपात्रों को दिया गया आवास।
चोरी की घटनाओं में तमकुही राज के नाम को कलंकित करते हुए दर्जनों की संख्या में पकड़े गए यहां चोर जो इस क्षेत्र के निवासी बताए गए। तमकुही राज को सबसे झकझोर देने वाला जाली नोटों का प्रकरण शर्मसार कर दिया जिसकी उम्मीद यहां नहीं की जा सकती थी उसको थाना अध्यक्ष तमकुही राज अमित शर्मा ने उजागर करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को पहुंचा कर दोषियों को दंडित करने का कार्य किया। जिससे तमकुही राज की जनता शर्मसार हुई।
तमकुही राज थानेदार द्वारा कभी नहीं किया मुद्दों पर प्रेस वार्ता। अमृत काल में भी सनातनी मंदिर आदि शक्ति कुटिया माई स्थान जो मुसहर बस्ती में स्थापित है वैसे स्थान पर आज तक पथ निर्माण एवं पथ प्रकाश की नई हो पाई व्यवस्था।मुसहर बस्ती तक आने-जाने के लिए पिच सड़क बनवाने में पीडब्ल्यूडी विभाग तथा नगर पंचायत आज तक रहा है अस्मर्थ मुसहर आदिवासी समाज के लोग अमृत काल में भीपपिच सड़क के लिए तरस रहे हैं। नगर वासियों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए आने वाले नववर्ष का स्वागत की तरफ अग्रसर है।
कामना है कि नव वर्ष 2025 में तमकुही राज सुख समृद्धि तथा अच्छे कार्यों के प्रति जाना जाए इसके लिए मिलकर के सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए तमकुही राज प्रतापी राजा जिनका नाम राजवाडों में पूरे देश में जाना जाता था। अंग्रेजों से स्वर्गीय राजा ने लड़ाई लड़कर के देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका अदा किया था। आज उसकी धरती पर हमने बहुत कुछ खोया और पाने के लिए नववर्ष में बहुत कुछ है जिसके लिए हमें मिलजुल कर इसके विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़ें :Year Ender 2024 : आलिया का जलवा हों रहा है फीका बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हो रहा है बुरा हाल