तमकुही राज तहसीलदार चंदन शर्मा कप्तानगंज के बनाए गए न्यायिक तहसीलदार
न्यायिक तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र कुमार सिंह को तमकुही राज तहसीलदार पद पर नई तैनाती मिली
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज जनहित एवं शासकीय कार्यों को देखते हुए तहसीलदार कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है इसके अंतर्गत तमकुही राज के तहसीलदार चंदन शर्मा को कप्तानगंज तहसील में न्याय एक कार्य पर तैनाती हुई है वही कप्तानगंज में कार्यरत न्यायिक तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह का तमकुही राज तहसीलदार पद पर नियुक्ति हुई है।