निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने तथा नकली शराब बेचने की शिकायत पर संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई तथा दिया गया हिदायत
Garun news-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। होली त्यौहार के अवसर पर शराब की दुकानों पर बृहस्पतिवार के दिन मदिरा प्रेमियों की भीड़ को देखते हुए महगे दाम पर शराब बेचने की शिकायत की भनक लगते ही उप जिलाधिकारी तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तथा पुलिस क्षेत्राधिकार अमित सक्सेना ने संयुक्त रूप से सरकारी दुकानों की जांच की तथा वहां पर अनुज्ञापियों से शराब के मूल्य की जानकारी ली वहीं कुछ शराब प्रेमियों से भी मूल्य के संबंध में बातचीत की होली के पूर्व संध्या पर हर शराब की भट्टी पर बीयर और अंग्रेजी के अनुज्ञापीयों द्वारा भीड़ को देखते हुए मनमाने मूल्य पर शराब बेचा गया जांच के बाद अनुज्ञापियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि अगर शिकायत मिली तो अनुज्ञपि और दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।