Tamkuhiraj news – होंडा की 2025 मॉडल एसपी125 बाइक की शानदार लॉन्चिंग 

रॉयल होंडा एजेंसी तमकुहीराज कैम्पस में केक काटकर की गयी लांन्चिंग 

garunnews : होंडा 2025 मॉडल एसपी125 बाइक : कुशीनगर जिले के नगर पंचायत तमकुहीराज में लखीबाग के पास N. H. 28 पर स्थित रॉयल होंडा बाइक एजेंसी पर होंडा की 2025 मॉडल एसपी125 बाइक की शानदार तरीके लॉन्चिंग की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि समाचार नेशन के जिला संवाददाता अहमद हुसैन ने बाइक को परजेंनटेशन करते हुए केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर होंडा एजेंसी के सभी स्टाफ व फाइनेंसर सहित सम्मानित गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :उप जिलाधिकारी तमकुही राज ने किया मीडिया के साथ बैठक

फोटो कैप्शन – होंडा बाइक को परजेंनटेशन करते हुए केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि समाचार नेशन के जिला संवाददाता अहमद हुसैन और रॉयल होंडा एजेंसी तमकुही राज के डीलर शोहराब अली

रॉयल होंडा के डीलर सोहराब अली ने बाइक की फीचर्स बताते जानकारी दी कि होंडा ने 2025 मॉडल एसपी 125 बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक OBD2B कंप्लायंट है। इसमें नए फीचर्स और बेहतर डिजाइन दिए गए हैं। नई होंडा एसपी 125 में ब्लूटूथ नैविगेशन, वॉइस असिस्ट और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं और 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी है।

न्यू होंडा SP125 लॉन्च की खासियत : होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2025 मॉडल एसपी125 बाइक लॉन्च कर दी है। यह बाइक नए OBD2B प्रदूषण मानकों के अनुसार बनाई गई है। कंपनी ने इसे नए जमाने के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो स्टाइलिश और तकनीकी रूप से अडवांस बाइक चाहते हैं वो विजिट कर सकते है रॉयल होंडा एजेंसी एन एच 28 तमकुहीराज कुशीनगर. आईए होंडा बाइक की खूबियों से मुखातिब होते हुए रॉयल होंडा एजेंसी तमकुही राज के डीलर शोहराब अली ने क्या जानकारी दी आइये जानते हैं उन्ही की जुबानी 👇

Youtube link – @garunnews 

यह भी पढ़ें :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को 21 सूत्री मांग पत्र सौपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version