बांसी नदी के तट शिवाघाट पर लोगों ने नाम आंखों से अंतिम दर्शन कर अग्नि को समाहित किया
Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। अपने जीवन में ऊंचाइयों को छूते हुए विद्यार्थी जीवन से ही मृदु भाषी लगन शील शिक्षा को अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान देने वाले विद्यावती र्देवी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश मिश्रा के बड़े भाई अवध किशोर मिश्रा का इलाज कराने के दौरान मृत्यु होगयी, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनका अंतिम संस्कार महाशिवरात्रि के दिन शिव घाट के तट पर बुधवार के दिन किया गया।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर तमकुही राज में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल चर्चा का विषय बना
अंतिम यात्रा के दौरान शिवाघाट में शिवरात्रि के अवसर पर भारी भीड़ के कारण रास्ता अवरुद्र हो गया था वहां उपस्थित पुलिस के सहयोग से बांसी नदी के किनारे होकर शमशान घाट पर शौदाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर उपस्थित हित रिश्तेदार शुभचिंतक हजारों की संख्या में नम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संपर्क परिवार को इस दुःख से उबारे।