garun news : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर।
अभ्युदय समिति का वार्षिक अधिवेशन दुदही मे 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश भर से आए अतिथियों के साथ 20 मेधावी और कम आय वाले विद्यार्थियों को भागीदारी फेलोशिप दी जाएगी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण शिक्षा एवं विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी होगी।
यह भी पढ़ें : Mukesh Khanna का करियर क्या Amitabh Bachchan के कारण से बर्बाद हुआ
इस अवसर पर वैज्ञानिकों, शिक्षकों, विचारकों, पत्रकारों के साथ इस वर्ष की राष्ट्रीय स्तर के मिसेज इण्डिया की ग्लैमर क्वीन उपाधि विजेता अलका त्रिपाठी के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है। यह भागीदारी छात्रवृतियाँ मुख्यतः डा. धीरज कुमार सिंह नोएडा, डा. मनीष सेंगर चंडीगढ़ और आकाश वर्मा लखनऊ के आर्थिक सहयोग से दी जा रही है।
सम्मानों में राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान, मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान ,विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान और पृथ्वीपुर तेजस्विता सम्मान प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, लखनऊ/ पृथ्वीपुर, कुशीनगर, सतीश डालमिया स्मृति सम्मान, अविनाश जयसवाल, दुदही , कुशीनगर और प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप राव विज्ञान सम्मान एवं शिव प्रताप राव शिक्षा सम्मान, डा गोविंद प्रताप राव , नई दिल्ली/ मुड़िला, कुशीनगर के सहयोग से दिया जा रहा है।
आप सभी से अनुरोध है कि इस समारोह में शामिल हो। हमें अनुग्रहित करें और आप भी अपने सहयोग से बच्चों की शिक्षा और विशिष्ट कार्य करने वालों के सम्मान में भागीदारी कर अपने मित्रों , परिवार जनो और प्रियजनों की स्मृतियों को जीवंत रखें । युक्त जानकारी अभ्युदय समिति के संस्थापक राणा प्रताप सिंह निवासी पृथ्वीपुर द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़ें : Kushinagar उचित न्याय मिलने पर भावुक हो गई पीड़िता उपजिलाधिकारी से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया