क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली

Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही ब्रह्म देवगीरी वार्ड में स्थित आर एन सिंह जी एस एकाडमी स्कूल के परिसर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्षता शिक्षक बृजनरायण सिंह व कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया।लोगों ने ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं फूलों की वर्षा कर मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली।

यह भी पढ़ें:तमकुही राज में होली की पूर्व संध्या पर सरकारी शराब की दुकान का उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जांच किया

इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह
ने कहा कि क्षत्रिय समाज के रक्षक होते हैं।आज के दौर में संगठित होकर रहने पर किसी की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह,राम प्रताप सिंह, आनन्देश्वर सिंह,राणा प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, मुकेश सिंह राघव, ओमप्रकाश सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, संतोष सिंह उर्फ खोखा सिंह,परमहंस सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।
आयोजक अमीत कुमार सिंह व मनोज सिंह ने सभी का संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एडवोकेट नवल-किशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विशाल सिंह, बीर बहादुर सिंह, अंकुश सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह,तपन सिंह,विजय सिंह,लंकेश सिंह,वृजेश सिंह,
आदि शामिल रहे।सभी ने रंग गुलाल लगाकर गले मिल कर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version