कृष्णा यादव /तमकुहीराज।
बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव आज की तारीख में विभिन्न काल्पनिक आरोपों से आरोपित हो लांछित जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं जिसका केवल एक कारण है कि उन्होंने मंडल लागू करवाने हेतु सड़क, संसद, प्रेस से लेकर न्यायपालिका तक को एक साथ साधने का काम किया।
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर जिला महासचिव मंजूर हसन की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव के चित्र के समक्ष केक काटकर और मिष्ठान वितरण कर लालू यादव जिंदाबाद का उद्घोष करने के बाद सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि जब 07 अगस्त 1990 को मंडल लागू हुआ तो लालू ने बिहार का मुख्यमंत्री रहते हुए इस मंडल आंदोलन की कमान अपने हाथों में ले लिया जिससे देश का अभिजात्य तबका लालू का मुखर विरोधी हो गया।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने 1990 के दौर को याद करते हुए कहा कि मंडल विरोधी अभियान के विरुद्ध मंडल समर्थक माहौल बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने पूरे देश में मंडल समर्थक रैलियां, यात्राएं, सेमिनार,गोष्ठियां और फिर वोट क्लब पर बेमिसाल रैली के आयोजन से लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंडल के पक्ष में वकालत करने हेतु किसी के वकील न मिलने पर राम जेठमलानी को खड़ा करने तक का कार्य किया।
यह भी पढ़ें: विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रिया खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन
मंडल आंदोलन के दौर में युवा जनता दल देवरिया के जिलाध्यक्ष रहे चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि यदि लालू प्रसाद यादव भी चाहे होते तो मनुवादी तालाब में पत्थर उछालने की बजाय चैन से मुख्यमंत्री रह सत्ता का उपभोग करते हुए जीवन व्यतीत कर दिए होते लेकिन उन्होंने मनुवाद को छेड़ा और इस देश के लाखों पिछड़ों को कलेक्टर से लेकर इंजीनियर -डॉक्टर आदि बनने का मार्ग प्रशस्त कर खुद लांछित होना कबूल किया।लालू प्रसाद यादव मंडल आंदोलन के एक मात्र जीवित नायक हैं जिनके जन्मदिन पर हम उन्हें मंगलकामना समर्पित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं।
डुमरी में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश नारायण सिंह, योगेंद्र यादव, संजय यादव, दिनेश यादव,अशोक यादव, दयानंद यादव, मनिकराज गोंड, श्यामसुंदर प्रसाद,अयोध्या वर्मा,मंजूर अहमद,उत्तिम यादव, कुंदन भूषण, कुणाल भूषण,नाजिर अंसारी, लल्लन यादव,विनोद यादव ,मुन्ना अंसारी,सतेंद्र यादव, नारायण प्रसाद आदि ने लालू प्रसाद यादव के दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना किया।
– चंद्रभूषण सिंह यादव
(11 जून 2025)
यह भी पढ़ें: तरयांसुजान विद्युत केंद्र पर विद्युत कटौती लो वोल्टेज की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन